Chamba News: चंबा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खुल रहे 182‌ नये प्री प्राइमरी स्कूल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1839119

Chamba News: चंबा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खुल रहे 182‌ नये प्री प्राइमरी स्कूल

Chamba primary School: चंबा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत नये प्री प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे. ऐसा होने पर इन सरकारी स्कूल में तीन साल तक के बच्चे की भी एडमिशन हो सकेगी. 

Chamba News: चंबा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खुल रहे 182‌ नये प्री प्राइमरी स्कूल

Chamba News in Hindi: हिमाचल के चंबा में में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 182 नये प्री प्राइमरी स्कूल खुलने जा रहे हैं. इन स्कूलों में नर्सरी से पढ़ाई की सुविधा रहेगी.  ऐसा होने पर इन सरकारी स्कूलों में तीन साल तक के बच्चे की भी एडमिशन हो सकेगी. 

Kullu Landslide: कुल्लू में भयंकर लैंडस्लाइड, वीडियो देख डर जाएंगे आप!

इससे पहले तीन साल तक के बच्चों के लिए इन स्कूलों में एडमिशन की कोई भी व्यवस्था नहीं थी. उप शिक्षा निदेशक सुमन मिन्हास ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिले में पहले 595 प्री प्राइमरी स्कूल थे.  अब 182 और नये प्री प्राइमरी स्कूल खुलने पर चंबा जिले में प्री प्राइमरी स्कूलों की संख्या बढ़कर 777 होने जा रही है. 

नई शिक्षा नीति के तहत इन स्कूलों में तीन साल का बच्चा एडमिशन पाकर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की पढ़ाई कर सकता है. 

 Udhampur Accident: उधमपुर में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी डंपर, 3 की मौत

बता दें, समग्र शिक्षा अभियान की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 4 अगस्त 2021 को की गई है. ये एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे देश की शिक्षा व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाया जा सके.  इस अभियान के माधयम से सभी  प्री स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा के सभी आयामों को शामिल किया जाएगा. प्रोग्राम में किये गए प्रावधान नयी शिक्षा नीति के तहत किये गए हैं.  

Trending news