Himachal News in Hindi: ऊना में टीएमसी के नेता शेख शाहजहां के मामले को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया . साथ ही वेस्ट बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.
Trending Photos
Una News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को ऊना में वेस्ट बंगाल में टीएमसी के नेता शेख शाहजहां द्वारा महिलाओं पर अत्याचार व लोगों की जबरदस्ती जमीन कबजाए जाने की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
Mahashivratri 2024 Date: महाशिवरात्रि कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महादेव के मंत्र
इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के तमाम पदाधिकारी सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कवर भी मौजूद रहे. बीजेपी ने ऊना रेस्ट हाउस में इस प्रदर्शन की शुरुआत कर एमसी पार्क से लेकर वापस उसी जगह इस विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया.
मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कवर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा द्वारा आज पूरे देश भर में टीएमसी के नेता शेख शाहजहां के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि टीएमसी के नेता द्वारा महिलाओं पर अत्याचार व आम लोगों की जमीन पर कब्जा किया गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने साहस का परिचय दिखाकर इस मामले को दुनिया के सामने लाया है जबकि वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री खुद एक महिला है.
इस घटना के बाद भी वहां की सरकार इस मामले को मानने के लिए तैयार नहीं है. हाई कोर्ट में जाना पड़ता है और इस मामले में सरकार दो बार आदेश देने पड़ते है. इससे साफ पता चलता है की वेस्ट बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. वहां पर अराजकता का माहौल है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी महामहिम से मांग करती है की वेस्ट बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ताकि जनमानस को राहत मिल सके.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना