Barsar Vidhansabha Seat: जानें क्या है हिमाचल प्रदेश की बड़सर विधानसभा का राजनीतिक समीकरण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2184420

Barsar Vidhansabha Seat: जानें क्या है हिमाचल प्रदेश की बड़सर विधानसभा का राजनीतिक समीकरण

देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए भी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में इस साल 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

Barsar Vidhansabha Seat: जानें क्या है हिमाचल प्रदेश की बड़सर विधानसभा का राजनीतिक समीकरण

Barsar VidhanSabha Seat: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए भी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में इस साल 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस बार राज्य की सुजानपुर, लाहौल-स्पीति, बड़सर, गगरेट, कुटलैहड़ और धर्मशाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण नेताओं का दबदबा रहा है. ऐसे में इस बार भी ब्राह्मण उम्मीदवार को बहुमत मिलने की उम्मीद है. 

यह है वोटर्स की संख्या
बता दें, इस बार रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 97 करोड़ है. इनमें 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, जबकि 47.1 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनके अलावा युवा वोटर्स की संख्या 21.5 करोड़ है, वहीं अगर फर्स्ट टाइम वोटर्स की बात की जाए तो इनकी संख्या 1.82 करोड़ है और 100 से अधिक उम्र के मतदातों की संख्या 2 लाख 40 हजार है.

ये भी पढ़ें- Mandi Lok Sabha Seat: मंडी लोकसभा सीट पर देखने मिलता है रोचक मुकाबला, जानें साल 1952 से 2021 तक कौन-कौन रहा सांसद

बता दें, इस बार 85 साल से अधिक उम्र के दिव्यांग लोगों को मतदान के लिए एक खास सुविधा मिलेगी. चुनाव आयोग की टीम वोटिंग के लिए इन मतदाताओं के घर जाएगी. इसके साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और जो 40 प्रतिशत से ज्यादा विकलांग हैं यानी जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है उनके पास घर पर ही फॉर्म पहुंचाया जाएगा. बता दें, इस साल साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र हैं और 55 लाख ईवीएम है. 

जानें क्या है बड़सर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
बड़सर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2012 में कुल 75,582 वोटर थे. इस चुनाव में कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल को 26,041 वोट मिले थे, वहीं, 2017 विधानसभा चुनाव में इंद्र दत्त लखनपाल को 25,679 वोटों से जीत हासिल हुई थी. उन्होंने 2012 चुनाव में बीजेपी के बलदेव शर्मा को 2,658 वोटों के मार्जिन से हराया था जबकि 2017 में 439 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2012 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 23,383 वोट पाकर दूसरे नंबर पर थे, जबकि 2017 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 25,240 वोटों से दूसरे नंबर पर थे. 

WATCH LIVE TV

Trending news