Nahan News in Hindi: हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने एक दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान BDO कार्यालय नाहन व जिला के 9 पंचायत घरों का एक साथ लोकार्पण किया.
Trending Photos
Nahan News: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आज उनका एक दिवसीय सिरमौर प्रवास था. अपने प्रवास के दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय नाहन स्थित आईटीआई के समीप 3 करोड़ 8.5 लाख रुपए की लागत से बने BDO कार्यालय और जिला के 9 अलग-अलग पंचायत घरों का एक साथ लोकार्पण किया.
उन्होंने कहा कि यह पंचायत घर पुराने बजट के हिसाब से बने हैं. जिन पर 33 लाख रुपए प्रत्येक पंचायत घर भवन पर खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिकतर विकास कार्य पंचायती राज के माध्यम से हो रहे हैं. इसलिए BDO कार्यालय और पंचायत घरों के बन जाने से लोगों को अपने कार्य करवाने में अधिक सुविधा मिल पाएगी.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनसंख्या बढ़ रही है. उसकी वजह से लोगों का BDO कार्यालय और पंचायत घरों में आवाजाही भी बढ़ रहा है. इसके साथ-साथ स्टाफ को भी उचित माहौल और सुविधा देने के मकसद से सरकार ने अब पंचायत घरों के निर्माण को और अधिक सुविधाजनक बनाने का फैसला लिया है. अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि उनकी सोच पंचायत घरों व कार्यालयों को कॉर्पोरेट तर्ज पर स्थापित करने की है. इसलिए अब इन पंचायत घरों पर अब 1 करोड़ 14 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
Himachal BJP: 14 महीनों में एक भी स्थाई नौकरी नहीं दे पाई हिमाचल की कांग्रेस सरकार- राजीव बिंदल
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी,पूर्व विधायक किरनेश जंग, प्रदेश प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, दयाल प्यारी और कुंजन सिंह समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.