Aadhar card-pan card link: जनता को मिली राहत, आधार-पैन कार्ड लिंक करने की बढ़ी तारीख-जानें डेट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1630465

Aadhar card-pan card link: जनता को मिली राहत, आधार-पैन कार्ड लिंक करने की बढ़ी तारीख-जानें डेट

Aadhar card-pan card link: पैन और आधार को लिंक करने की तारीख अब 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है. जानें कैसे करें ऑनलाइन लिंक.

Aadhar card-pan card link: जनता को मिली राहत, आधार-पैन कार्ड लिंक करने की बढ़ी तारीख-जानें डेट

Aadhar card-pan card link: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को लेकर बड़ी खबर आई है. आयकर विभाग के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, पैन और आधार को लिंक करने की तारीख अब 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि करदाताओं को पैन और आधार को लिंक करने के लिए कुछ और समय मिल सके.

Mustard Oil Benefits: स्वाद के साथ स्वास्थ के लिए भी है बेस्ट सरसों के तेल, जानें इसके फाएदे

आज के समय में किसी भी काम के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड के जरिए ही हम तमाम तरह के काम कर सकते हैं. वहीं पैन कार्ड भी हर तरह की बैंकों से जुड़े कामों को करता है. ऐसे में 31 मार्च पैन को आधार से जोड़ने की आखिर डेट थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. 

जानकारी के अनुसार, आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि, करदाताओं को कुछ और समय प्रदान करने के लिए, पैन और आधार को जोड़ने की तारीख को बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया है. बता दें कि 1 जुलाई, 2023 से, यदि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है, तो आपका पैन कार्ड कैंसिल हो जाएगा.  जिसके बाद आपको पैन कार्ड को 30 दिनों में फिर से ऑपरेटिव बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको  1,000 रुपये की फीस देनी होगी.

ऐसे करें ऑनलाइन लिंक- 

1. आप सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. 
2. वेबसाइट पर दाहिनी ओर 'क्विक लिंक्स' का एक विकल्प दिखेगा. 
3. यहां जाकर 'वेरिफाई योर पैन' विकल्प पर क्लिक करें. 
4. इसके बाद पैन नंबर और अपना नाम, जन्म तिथि जैसी अन्य जरूरी जानकारियां डालें. 
5. पैन नंबर की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए 'वेरिफाई' बटन पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा. इसमें आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इसके अलावा ऐसे करें आधार-पैन लिंक

बता दें, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (registered mobile number) से  आगे दिए प्रारूप यानी UIDPAN<SPACE><12 अंकों का आधार><SPACE><10 अंकों का PAN> अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 567678 या 56161 पर एक SMS भेजें. 

अगर आपका आधार कार्ड नंबर 123456789012 है और पैन कार्ड का नंबर ABCDE1234F है, तो आपको आगे दिए प्रकार के जैसे SMS  भेजना है.  UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F

इसके बाद आपको आपके  मोबाइल नंबर पर (confirmation message) प्राप्त होगा.

Watch Live

Trending news