Himachal News: हिमाचल कैबिनेट में होगा 80 पोस्ट कोड की भर्तियों पर निर्णय, आयु सीमा में राहत की तैयारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2562279

Himachal News: हिमाचल कैबिनेट में होगा 80 पोस्ट कोड की भर्तियों पर निर्णय, आयु सीमा में राहत की तैयारी

Himachal 80 Post Code Recruits: हिमाचल कैबिनेट में 80 पोस्ट कोड की भर्तियों पर निर्णय होगी. 1423 पदों की भर्तियों में आयु सीमा में राहत की तैयारी चल रही है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने सरकार को प्रपोजल भेजा है. सीएम के निर्देशों के बाद कैबिनेट में 80 पोस्ट कोड की भर्तियों पर निर्णय होगा. 

Himachal News: हिमाचल कैबिनेट में होगा 80 पोस्ट कोड की भर्तियों पर निर्णय, आयु सीमा में राहत की तैयारी

Hamirpur News: पेपरलीक प्रकरण के चलते दो साल से नौकरी का इंतजार कर प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. भंग कर्मचारी चयन आयोग के दौर से लटकी भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने और पात्र अभ्यर्थियों को कम से कम दो साल अधिकतम आयु सीमा में राहत देने की कवायद शुरू हो गई है. 

इस सिलसिले में राज्य चयन आयोग ने प्रपोजल प्रदेश सरकार को भेजी गई है. बीत दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस सिलसिले में आयोग से जुड़े अधिकारियों को इस विषय पर दिशानिर्देश जारी किए थे.

अब हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से भंग हो चुके आयोग के दौर में अधिसूचित हुए 80 पोस्ट कोड की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. 80 पोस्ट कोड के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 1423 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें जेबीटी, जेओए आईटी सहित विभिन्न पद शामिल हैं.

सबसे अधिक 400 के करीब पद जेबीटी के पद भरे जाएंगे. ऐसे में पात्र जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए यह सबसे बड़ी राहत होगी. दिसंबर 2022 में पेपर लीक मामला सामने आया था. इसके बाद से दर्जनों भर्ती प्रक्रिया जो कि चल रही थी वह जांच के दायरे में आ गई. 80 ऐसे पोस्ट कोड थे जिनके लिए महज आवेदन प्रक्रिया ही पूरी हुई थी. इन पोस्ट कोड की भर्ती प्रक्रिया को अब पूरा किया जाएगा.

Himachal Weather News: माईनस तापमान ने बढ़ाई लाहौल घाटी की मुश्किलें! ठंड से जमे झरने, नदी और नाले

कैबिनेट में होगा भर्तियों पर अंतिम निर्णय
तपोवन में विधानसभा सत्र शुरू होने से पूर्व ही मुख्यमंत्री सुक्खू को आयोग की ओर इस सिलसिले में विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएंगी. इसके लिए आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद ही भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़े इस मसले को कैबिनेट में लाया जाएगा. कैबिनेट में मंजूरी के बाद यह तय हो पाएगा कि यह भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से होगी या फिर पूर्व की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. 

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आयोग की ओर से प्रपोजल तैयार कर सरकार को भेज दी गई है. इन भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में राहत और नए सिरे से भर्ती विज्ञापन को लेकर सरकार स्तर पर फैसला होगा. 80 पोस्ट कोड के तहत साल 1423 पदों को भरा जाना है. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news