Surinder Shinda Death Anniversary: प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा की पुण्य तिथि आज, जानिए सुरिंदर पाल सिंह कैसे बने सुरिंदर छिंदा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2353899

Surinder Shinda Death Anniversary: प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा की पुण्य तिथि आज, जानिए सुरिंदर पाल सिंह कैसे बने सुरिंदर छिंदा

Surinder Shinda: गायक सुरिंदर छिंदा की आज पुण्य तिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर फैंस भी उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुरिंदर छिंदा एक ऐसे गायक थे जो हमेशा अपनी शानदार गायकी से दर्शकों के दिलों को छू लेते थे.

 

Surinder Shinda Death Anniversary: प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा की पुण्य तिथि आज, जानिए सुरिंदर पाल सिंह कैसे बने सुरिंदर छिंदा

Surinder Shinda Death Anniversary: दिवंगत गायक सुरिंदर छिंदा की आज पुण्य तिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर फैंस भी उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुरिंदर छिंदा एक ऐसे गायक थे जो हमेशा अपनी शानदार गायकी से दर्शकों के दिलों को छू लेते थे.

निजी जीवन
सुरिंदर छिंदा का जन्म 20 जुलाई 1953 को लुधियाना के छोटी अयाली गांव में हुआ था. उनके माता-पिता ने उनका नाम सुरिंदरपाल सिंह रखा था. लेकिन गायन के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद वह सुरिंदर छिंदा के नाम से मशहूर हो गए. उन्होंने संगीत की शिक्षा जसवन्त सिंह भंवरा से प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने कलियां गायन से अपने करियर की शुरूआत की. 

fallback

सुरिंदर छिंदा ने हिट गाने 
सुरिंदर छिंदा ने अपने संगीत करियर के दौरान कई हिट गाने गाए. जिसमें उन्होंने 'dharti subardha jaye ni tera ghaghra sufda', 'putt jatta de balaunde bakre', 'badla le lai', 'nava le leya truck tere yaar ne', 'uchha burj tera yaar da' जैसे कई हिट गाने गाए. जो आज भी श्रोताओं की पहली पसंद है. 

fallback

सुरिंदर छिंदा की फिल्में
इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया जैसे 'Putt Jattan De' और 'Ucha Dar Babe Nanak Da'. उन्होंने कई गाने अकेले गाए तो वहीं युगल गीत भी गाए. जिसमें सुदेश कुमारी, परमिंदर संधू समेत कई महिला गायिकाएं शामिल थीं. 

Trending news