SC ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को निचली अदालत में पेश होने का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2215959

SC ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को निचली अदालत में पेश होने का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Rakhi Sawant News: सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो लीक मामले में राखी सावंत की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही SC ने एक्ट्रेस को निचली अदालत में सरेंडर के लिए कहा है. 

 

SC ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को निचली अदालत में पेश होने का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Rakhi Sawant News: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. SC ने राखी सावंत की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते में निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा है.

क्या है पूरा मामला
बता दें, राखी सावंत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने एक्ट्रेस पर अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था. आदिल दुर्रानी ने इसके लिए राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में एक्ट्रेस को दोषी पाया था, जिसके बाद राखी की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. हालांकि राखी ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- Gurugram में शमशान की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, परिजनों ने जाम किया पटौदी चौक

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दो बार की याचिका खारिज
जानकारी के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक बार नहीं बल्कि दो बार राखी की याचिका को खारिज किया है और उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया है. इसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने राखी की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा है. अगर अब राखी कोर्ट में सरेंडर नहीं करतीं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा .

आदिल ने लगाया ये आरोप
बता दें, राखी के पूर्व पति आदिल की शिकायत के बाद उन पर IPC की धारा 500, धारा 34 और धारा 67 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आदिल ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते कहा कि राखी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में उनका वीडियो शेयर किया. इतना ही नहीं उन्होंने एक टीवी शो के दौरान भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उनके वीडियो को दिखाया. 

AAP कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर प्रदर्शन कर CM केजरीवाल को इंसुलिन देने की उठाई मांग

शिकायत दर्ज होने के बाद राखी के वकील ने कहा कि जो वीडियो व्हाट्सएप पर था उसकी क्वालिटी कुछ खास नहीं थी उसमें कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था. जबकि कोर्ट ने इसके बाद उनके पूर्व पति आदिल के पक्ष में फैसला सुनाया था और राखी को कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कहा था. 

WATCH LIVE TV

Trending news