International Students in America: वर्ल्ड ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स ने अमेरिका में पढ़ रहे अंतराष्ट्रीय छात्र का 2022 का डाटा रिलीज़ किया.
International Students in US by country report in Hindi: भारत में अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वह विदेश के टॉप कॉलेजों से पढ़ कर सफलता हासिल करें. इसी बीच अंतराष्ट्रीय छात्रों कि पहली पसंद अमेरिका ही रहती है. हल साल लाखों की तादात में छात्र अमेरिका से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं. दुनिया के कई बेहतरीन विशविद्यालय जैसे की ऍम-आइ-टी, हार्वर्ड, प्रिंसटोन, येल अमेरिका में हैं, जहां पर प्रीमियम गुणवत्ता कि शिक्षा दी जाती है.
हमेशा से भारतीय छात्रों की भी पहली पसंद अमेरिका ही रहा है. ऐसे में वर्ल्ड ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स ने अमेरिका में पढ़ रहे अंतराष्ट्रीय छात्र का 2022 का डाटा रिलीज़ किया. इस सूची में भारत दुसरे स्थान पर है. बता दें कि साल 2022 में भारत के 199,182 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. साउथ कोरिया इस सूचि में तीसरे स्थान पर है और वर्ष 2022 में साउथ कोरिया के 40,755 छात्र उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में थे.
इसके बाद सूची में नाम आता है कनाडा देश का. 2022 में कनाडा के 27013 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. गौरतलब है कि अमेरिका और कनाडा में शिक्षा का स्तर लगभग बराबर है, लेकिन फिर भी छात्र अच्छी पढ़ाई, अच्छी जॉब और अच्छी ज़िन्दगी के लिए अमेरिका जाते हैं.
अगर बात करें दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश कि तो इस सूची में चीन सबसे पहले स्थान पर विराजमान हैं. साल 2022 में चीन के लगभग 2,90,086 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे.
बाकी देशों की बात करें तो 2022 में वियतनाम के 20,713 छात्र, ताइवान के 20,487, सऊदी अरब के 18,206, ब्राज़ील के 14,897, मेक्सिको के 14,500, नाइजीरिया के 14,438, जापान के 13,449, नेपाल के 11,799, बांग्लादेश के 10,597, यूनाइटेड किंगडम के 10,292, ईरान के 9,295, पाकिस्तान के 8,772, जर्मनी के 8,550, टर्की के 8,467, स्पेन के 8,165, कोलम्बिया के 8,077, इंडोनेशिया के 8,003, फ़्रांस के 7,751, कुवैत के 5,923, हांगकांग के 5,848, इटली के 5,695, वेनेज़ुएला के 5,317, थाईलैंड के 5,007, मलेशिया के 4,933, घाना के 4,916 और रूस के 4,802 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़