Tirupati Mandir News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया.
Trending Photos
Tirupati Mandir News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दु:ख जताया. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
सीएम स्टालिन ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'तिरुपति में हुई भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं. भगदड़ के दौरान तमिलनाडु के लोगों सहित कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' की 'संजीवनी योजना' को टक्कर देगी कांग्रेस की ये योजना
इससे पहले तिरुपति हादसे पर पीएम मोदी ने दु:ख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
यह घटना बुधवार को तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े, जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में से एक की पहचान तमिलनाडु की रहने वाली मल्लिका के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे. हादसे के बाद तिरुपति पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला.
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल की पेश, किया कुछ ऐसा कि....
बता दें, बैकुंठ द्वार दर्शन दस दिन के लिए खोले गए हैं, जिसके चलते टोकन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं. मंदिर समिति के चेयरमैन बीआर नायडू ने आपातकालीन बैठक बुलाकर इस घटना का जायजा लिया और मीडिया को स्थिति के बारे में जानकारी देने का वादा किया. इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV