ऊना में एक कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1327169

ऊना में एक कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना के झेलडा में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस गोदाम में गाडियों का पुराना सामान और फ्रिज का कबाड़ा पड़ा हुआ था. स्टोर में काम करने वाला व्यक्ति खराब समान से कुछ निकाल रहा था कि अचानक धमाका हो गया.

ऊना में एक कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना के झेलडा में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस गोदाम में गाडियों का पुराना सामान और फ्रिज का कबाड़ा पड़ा हुआ था. स्टोर में काम करने वाला व्यक्ति खराब समान से कुछ निकाल रहा था कि अचानक धमाका हो गया. इस दौरान वहां मौजूद मजदूर इस हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

गोदाम मालिक से की जा रही पूछताछ
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ब्लास्ट होने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है और कबाड़ स्टोर मालिक से पूछताछ की जा रही है. वहीं स्टोर मालिक का कहना है कि उन्हें भी जानकारी नहीं है कि धमाका कैसे हुआ है. उन्होंने बताया कि गोदाम में फ्रिज और पुरानी गाडियों का स्क्रेप पड़ा हुआ था. 

ये भी पढ़ें- Lumpy virus: हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस, हमीरपुर में 540 से ज्यादा पशु हुए संक्रमित

इससे पहले बिलासपुर में हुआ था धमाका
बता दें, दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के ग्वालथाई इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा हुआ था. यहां स्थित प्रबल कंपनी ग्वालथाई में रात के वक्त करीब 3 बजे एक फैक्टरी में बनी भट्टी में अचानक स्टीम बढ़ गई और भट्टी पूरी बुरी तरह फट गई.  वह पूरी फट गई थी. इस दौरान भट्टी का लावा कंपनी में काम कर रहे पर मजदूरों पर जा गिरा थ. इस दौरान 8 मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे. 

कंपनी में काम कर रहे 8 मजदूरों पर गिरा था भट्टी का लावा 
इस कंपनी में स्क्रेप डालकर सरिया बनाया जाता था. जब यह हादसा हुआ उस वक्त भी सभी मजदूर हर दिन की तरह काम कर रहे थे तभी अचानक भट्टी स्टीम बढ़ने की वजह से जोरदार धमाका हो गया और भट्टी फट गई. घायल मजदूरों में से 2 की चमड़ी जल गई और 6 मजदूरों का भट्टी में से निकले लावा के कारण पूरा शरीर जल गया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news