Calcutta High Court ने पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी को दी जमानत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2408090

Calcutta High Court ने पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी को दी जमानत

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद सभी चिकित्सकों में रोष देखने को मिल रहा है. वहीं, इस बीच कोलकाता हाई कोर्ट ने 'नबान्न अभिजन' के दौरान हिंसा में भूमिका के लिए गिरफ्तार किए गए छात्र समाज नेता को जमानत दे दी है. 

 

Calcutta High Court ने पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी को दी जमानत

Kolkata Doctor Murder Case: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी को जमानत दे दी है. लाहिड़ी के बारे में दावा किया गया है कि वह 27 अगस्त को यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में राज्य सचिवालय नबान्न तक आयोजित रैली के आयोजकों में से एक थे. 

नबान्न अभिजन का किया था आह्वान
पश्चिम बंग छात्र समाज उन दो संगठनों में से एक था, जिन्होंने 'नबान्न अभिजन' का आह्वान किया था. लाहिड़ी को 27 अगस्त की शाम रैली का नेतृत्व करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि रैली में हिंसा हुई थी, जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. साथ ही पुलिस अधिकारियों पर हमले किए गए. न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने कहा कि न्यायपालिका में जनता का विश्वास बनाए रखने और उसे बहाल करने के लिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए.

इसके साथ ही कहा कि लाहिड़ी की मां अंजलि द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही रद्द करने और जमानत देने के अनुरोध संबंधी याचिका पर कार्रवाई करते हुए अदालत ने शनिवार अपराह्न दो बजे तक उन्हें हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति सिन्हा ने पुलिस को लाहिड़ी के खिलाफ उस मामले में कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया है, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढे़ं- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आधिकारिक आवास पर ड्रोन से कौन रख रहा नजर

वहीं, कांग्रेस की छात्र इकाई ने शुक्रवार को कोलकाता के कई कॉलेजों के सामने प्रदर्शन किया और बलात्कार के खिलाफ मौजूदा कानून में संशोधन की मांग की ताकि तुरंत अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद अपराधी के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सके. 

टीएमसीपी अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने कहा, हम मौजूदा कानून में संशोधन की मांग करते हैं ताकि बलात्कारियों को तुरंत सजा के बाद मृत्युदंड दिया जा सके. हमारी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही इस मुद्दे को उठा चुके हैं.' उन्होंने कहा कि यह मांग ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के बाद सामने आई है, जिसका शव 09 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था.

(भाषा/देवेंद्र शोभना)

Trending news