Atul Subhash: इंजीनियर आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी, सास और साले को किया गिरफ्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2559102

Atul Subhash: इंजीनियर आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी, सास और साले को किया गिरफ्तार

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के इंजीनियर आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घर से फरार इंजीनियर की पत्नी, सास और साले को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है. 

Atul Subhash: इंजीनियर आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी, सास और साले को किया गिरफ्तार

Atul Subhash Case Update: बेंगलुरु के इंजीनियर आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी, उसकी सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से और निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार करके बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

नौ दिसंबर को घर में फंदे से लटका मिला था अतुल सुभाष का शव 
बता दें, सुभाष (34) का शव नौ दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में उसके घर पर फंदे से लटका मिला था. सुभाष ने वीडियो और नोट में आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने झूठे मामलों में फंसाकर और लगातार उत्पीड़न करके उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया. इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और धारा 3(5) के तहत केस दर्ज किया है. 

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की डिनर पार्टी में परोसा गया 'जंगली मुर्गा', शुरू हुआ बवाल

पत्नी से परेशान होकर की थी आत्महत्या
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद इस मामले में डीसीपी शिव कुमार गुनारे ने बताया कि अतुल की पत्नी के भाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई कानूनी मामले चल रहे हैं. उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों ने इन मामलों को निपटाने के लिए पैसे की मांग की थी. उन्होंने अतुल सुभाष को परेशान किया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. 

 (भाषा) 

WATCH LIVE TV

Trending news