Dance Video: शादी में दुल्हन ने छम्मक छल्लो गाने पर किया जबरदस्त डांस, दूल्हा देखता रहा नजारा

  • Aasif Khan
  • Dec 23, 2023, 09:02 PM IST

Wedding Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. वीडियो में शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के डांस के मजेदार वीडियो की भरमार हो जाती है. लेकिन हाल ही में एक नेपाल की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है दुल्हन स्टेज पर डांस कर रही है और दूल्हा पास खड़े होकर उसे देख रहा है. दुल्हन स्टेज के सामने छम्मक छल्लो गाने पर डांस कर रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _wedding_tales_nepal_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो