रोज करता था लड़की का पीछा, कर दी चप्पल से धुनाई, वायरल हो रहा वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Oct 29, 2022, 10:20 PM IST

मध्यप्रदेश के खंडवा में एक मनचले की सरे आम पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती मनचले को चप्पल से मारते हुए नजर आ रही है. दरअसल, यह घटना खंडवा हरसूद रोड़ पर नाहलदा फाटे के पास की बताई जा रही है. युवतियों का आरोप है कि मनचला रोज उनका पीछा करता है. जिस से वह बहुत परेशान हो गई थी.