70 साल के बुजुर्ग की गजब फिटनेस, खिलाड़ियों को बास्केटबॉल में छका दें!

  • Zee Media Bureau
  • Sep 15, 2022, 08:40 PM IST

वायरल हो इस वीडियो की शुरुआत 70 वर्षीय एक टैक्सी ड्राइवर के साथ होती है, जो फुटपाथ पर पड़ी एक बास्केटबॉल को पास करने के लिए राहगीरों को रोकता है ताकि वो बास्केटबॉल को नेट में पास कर सके. हालांकि कोई राहगीर रुककर उसे बॉल पास नहीं करता है. इसके बाद एक शख्स रुकता है और टैक्सी ड्राइवर को बॉल पास कर देता है.