Delhi IAS Coaching हादसे पर बोले Vikas Divyakirti, सुनिए क्या कहा ?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 31, 2024, 06:15 PM IST

ओल्ड राजिंदर नगर की Rau's IAS Study Circle के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद विकास दिव्यकीर्ति ( Vikas Divyakirti ) और अवध ओझा जैसे बहुचर्चित शिक्षकों पर लगातार सवाल उठे हैं. जो छात्र उन्हें 'हीरो' मानते थे, वो मीडिया के कैमरों पर निराशा के आंसू रोए. उनके मौन को लेकर लोगों ने उन्हें घेरा. बीते रोज़, 29 जुलाई को दिल्ली नगर निगम ने दृष्टि IAS समेत दो और बड़े कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया. 30 जुलाई को विकास दिव्यकीर्ति की तरफ़ से मामले पर प्रतिक्रिया आ गई.