UP News: बीच में एक दौर था जो उत्तर प्रदेश के लिए अंधकार से भरा था- CM योगी आदित्यनाथ

  • Priyanka
  • Jan 4, 2024, 09:11 PM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, ''बीच में एक दौर था जो उत्तर प्रदेश के लिए अंधकार से भरा था. अब, न केवल सरकार, बल्कि कॉलेजों को भी उस अंधेरे से बाहर आने की जरूरत है.पिछली सरकारों ने यह सुनिश्चित किया था.'' कॉलेजों के पास आय का कोई जरिया नहीं था.दुनिया की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज अब यूपी आना चाहती हैं.दूसरे राज्यों के छात्र यहां अपना नाम दर्ज कराते थे.ज्यादातर कॉलेजों में सिर्फ एक ही हॉल था और हर क्लास संयुक्त रूप से चल रही थी और ऐसे कॉलेजों को भी केंद्र घोषित किया गया.हमने परीक्षा-नकल माफिया को रोका...''