पानी में तैरते मगरमच्छ पर जगुआर का घातक हमला, वीडियो देख डर जाएंगे!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 19, 2022, 01:45 AM IST

एक जगुआर नदी किनारे एक मगरमच्छ का शिकार करता दिखाई दे रहा है. फिगेन नाम के एक यूजर द्वारा सोमवार को शेयर किया गया. वीडियो में जगुआर को मगरमच्छ के पास जाते समय घात लगाकर हमला करने की रणनीति का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. जगुआर को सबसे पहले नदी के पास झाड़ियों के बीच छिपते हुए देखा जा सकता है, जिसका पूरा ध्यान मगरमच्छ पर होता है. तभी यह अचानक पानी में तैर रहे मगरमच्छ पर कूद जाता है और उस पर हमला कर देता है.