भक्त के पैर छूते ही खड़ी हो रही 'बप्पा' की मूर्ति!, वायरल हुआ वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Sep 3, 2022, 10:35 PM IST

गणेशोत्सव के दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बप्पा का एक भक्त भगवान की मूर्ति के आगे खड़ा होर जैसे ही उनके पैर छूता है, वैसे ही बप्पा खड़े होकर भक्त को आशीर्वाद देते हैं. भक्त एक पल के लिए तो घबरा जाता है. वैसे ये सब भगवान की मूर्ति बनाने वाले कारीगर का कमाल है. इस दिलचस्प और दिल छू लेने वाले वीडियो को बिजनेजमैन हर्ष गोयनका ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.