हुमा - हुमाद के 'ब्राइडल कलेक्शन' को पहनकर स्कॉरलेट विल्सन ने करवाया वीडियो शूट

  • Zee Media Bureau
  • Jun 19, 2022, 05:05 PM IST

एशिया के नामचीन ब्राइडल वियर निर्माता हुमा-हुमाद के लिए स्कारलेट विल्सन ने हाल ही में करवाया वीडियो शूट. वीडियो शूट में स्कारलेट ' ने तहजीब कलेक्शन' की नई सीरीज का सुनहरा शरारा पहना हुआ है. इसके अलावा बालों में परांदा, हाथों में सुनहरी अंगूठी और सिर पर फारसी टोपी लगाया हुआ है. बैकग्राउंड में बज रहा गाना स्कारलेट विल्सन की मासूम अदाओं को और भी खूबसूरत बना रहा है.