Sankashthi Chaturthi 2023: संकष्ठी चतुर्थी कल, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व | Ganesh Chaturthi
- Zee Media Bureau
- May 7, 2023, 07:00 PM IST
Ekdant Sankashthi Chaturthi 2023: Hindu Punchang के अनुसार हर महीने में दो चतुर्थी तिथि आती हैं. एक चतुर्थी कृष्ण पक्ष में आती है और दूसरी शुक्ल पक्ष में. कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्ठी चतुर्थी कहते हैं जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से मनाया जाता है. दोनों ही चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और श्रीगणेश की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. आइए आपको बताते हैं कि संकष्ठी चतुर्थी का महत्व, सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.