बजाज फाइनेंस और HDFC ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए अब क्या होगा

रिजर्व बैंक की नई पॉलिसी आने के पहले बजाज फाइनेंस और hdfc ने अपनी फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देगा. बजाज ने दो साल की एफडी पर करीब 30 बेसिक प्वाइंट बढ़ाएं हैं. वहीं hdfc ने दो साल की एफडी पर 10 से 15 बेसिक प्वाइंट्स बढ़ाएं हैं. आपके बता दें कि दोनों कंपनियों ने करीब दो साल बाद अपने ब्याज दरों को बढ़ाया है.

ट्रेंडिंग विडोज़