Lok Sabha Election Voting के लिए कैसे तैयार हुए राज्यों के Polling Booth बता रहे हैं CEC Rajiv Kumar

  • Priyanshu Singh
  • Apr 26, 2024, 02:31 PM IST

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच CEC राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने बताया, "...हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं. सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मतदाताओं (Voters) को बाहर निकल कर मतदान (Vote) करने की जरूरत है. सुरक्षा (Security) को ध्यान में रखा गया है. कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। सभी बूथों (Polling Booth) पर फोर्स (Police Force) मौजूद रहेगी.