Rajasthan Election 2023: राजस्थान की BJP प्रत्याशी नौक्षम चौधरी बोली- गोली चलानी भी आती है...

  • Aasif Khan
  • Nov 4, 2023, 03:01 PM IST

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के भरतपुर जिले की कामां विधानसभा सीट से भाजपा प्रतियाशी नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary) का विवादित बयान सामने आया है. कामां में भाजपा प्रत्याशी बोली की हमें जूते से इलेक्शन लड़ना आता है. किसी ने ईट चलाया तो पत्थर से जवाब दूंगी. वही इस दौरान ऐलान किया कि हमें गोली भी चलानी आती है. विवादित बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़