गरीब बच्चा नहीं खरीद पा रहा था कंप्यूटर, मां के सामने गत्ते को लैपटॉप समझकर चलाता दिखा

  • Zee Media Bureau
  • Sep 17, 2022, 04:45 PM IST

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्चे को कंप्यूटर नहीं मिलता है तो वह कागज के गत्ते को लैपटॉप की तरह बना लेता है. सिर्फ यही नहीं वह पत्थर को माउस की तरह इस्तेमाल करता है और अपनी मां के सामने उसे चलाता नजर आता है.