डॉग की क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग, देख कर कहा 'wow'

  • Zee Media Bureau
  • Nov 1, 2022, 08:15 PM IST

डॉग ऐसे जानवर होते है जिन्हें काफी प्यार चाहिए होता है, अगर उन्हें जरा भी नजरअंदाज किया जाए तो वो नाराज भी हो जाते है. ऐसा ही इस वीडियो में देखा जा सकता है जिसमें एक डॉग अपने मालिक से गले मिलने को कहता है और फिर बड़े प्यार से गले मिलता है इस वीडियो को देख कर लोग डॉग की क्यूटनेस देख कर फिदा हो गए.