शांत और मासूम समझकर बढाया हाथ आगे तो पपी ने दांतो तले दबोच लिया, जरा संभलकर करिए पपी से प्यार

  • Zee Media Bureau
  • Jul 23, 2022, 07:55 PM IST

वीडियो में कुत्तों की दो वरायटी का पता चल गया. एक काला और भूरा पपी वीडियो में नजर आ जाएगा. पहले काले पपी के सामने शख्स ने अपना हाथ दिया तो पपी ने बड़े प्यार और मासूम अंदाज़ में अपना चेहरा हाथ पर टिका दिया. वहीं दूसरा कुत्ता जो भूरे रंग का था, जब उसके सामने वैसे ही हाथ ले जाया गया तो उसने बिना वक्त गंवाए, झट से हाथ को दांतों तले दबोच लिया.