शख्स खरीदकर लाया था नई-नई बाइक, पूजा-पाठ के लिए बुला लाया फनी पंडितजी

  • Zee Media Bureau
  • Nov 15, 2022, 07:05 PM IST

पंडितजी सबसे पहले शख्स को नारियल समेत पूठा-पाठ की कई सामग्री लाने को कहते हैं. इसके बाद शख्स पूजा की सामाग्री लाता है. जिसे लेकर पंडितजी मंत्रोच्चारण करने लगते हैं. फिर पंडितजी जिस-जिस तरह के मंत्र पढ़ते हैं उसे सुनकर किसी के लिए भी अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.