कृषि क्रांति: कैसे एक किसान ने रेगिस्तान में हरियाली खिलाकर किया कमाल ?

काठी गाँव के नरपत सिंह ने बाड़मेर की रेतीली ज़मीन को अनार की हरियाली से भर दिया. एक एकड़ ज़मीन में अनार के 107 पौधों को 12*12 फिट की दूरी पर लगाया जाता है. 4 साल के 10 हजार पौधों से प्रति पौधा 10 किलो की उपज के द्वारा नरपत सिंह सालाना 50 लाख की कमाई कर रहे है.

  • Zee Media Bureau
  • Mar 6, 2019, 09:56 AM IST

काठी गाँव के नरपत सिंह ने बाड़मेर की रेतीली ज़मीन को अनार की हरियाली से भर दिया. एक एकड़ ज़मीन में अनार के 107 पौधों को 12*12 फिट की दूरी पर लगाया जाता है. 4 साल के 10 हजार पौधों से प्रति पौधा 10 किलो की उपज के द्वारा नरपत सिंह सालाना 50 लाख की कमाई कर रहे है.

ट्रेंडिंग विडोज़