Loksabha Election 2024: Jail से रिहा हुए Dhananjay Singh, बोले 'पत्नि के लिए करुंगा चुनाव प्रचार'

  • Arpna Dubey
  • May 1, 2024, 02:25 PM IST

Loksabha Election 2024: पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद Dhananjay Singh को Jail से रिहाई मिल गई है. Allahabad High Court के आदेश के बाद वो Barielly Jail से रिहा हो गए हैं. जेल से निकलने के बाद धनंजय ने कहा कि मुकदमा फर्जी है. उन्होंने कहा कि वो अब अपनी जगह BSP के टिकट पर Jaunpur से चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी Shrikala Reddy के समर्थन में जुट जाएंगे.