किन्हें एलॉट की जाती है BH सीरीज कार नंबर प्लेट, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- Zee Media Bureau
- Jun 15, 2022, 05:40 PM IST
आजकल आपको अपने आस-पास कई जगह BH नंबर प्लेट वाली गाड़ियाँ दिख जाती होंगी. इन्हें देखकर आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि यह कैसी नंबर प्लेट है और किन लोगों को ये एलाट की जाती है. तो आज हम इससे जुड़ी हर जानकारी आपको बताएँगे. BH Series (बीएच सीरीज) या यूँ कह लें भारत सीरीज नंबर प्लेट्स को पिछले साल देश में केंद्र सरकार ने पेश किया था. इस सीरीज का रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) पिछले साल सितंबर से शुरू हो गया है. इस नंबर प्लेट को लाने का मकसद है कि अगर कोई व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होता है, तो उसे फिर से रजिस्ट्रेशन न करवाना पड़े. यह नंबर प्लेट उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जो नौकरी बालने अथवा ट्रांसफर के कारण समय-समय पर एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाते हैं.