Kadaknath Poultry: देश में कड़कनाथ मुर्गे की भारी मांग, जानें क्या है खासियत

  • Zee Media Bureau
  • Mar 2, 2023, 02:25 PM IST

देश में कड़कनाथ मुर्गे की मांग तेजी से बढ़ रही है जिससे मुर्गी पालन करनेवालों के किसानों के लिए ये मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. आपको बता दें कि काले रंग के इस मुर्गे का खून भी काला होता है जिससे इससे बनने वाली डिश भी काली होती है. बाजार में कड़कनाथ के एक अंडे की कीम 50 से 100 रुपये है. जबकि मुर्गे की कीमत 800 से 1200 रुपये है.