High Speed Train: भारतीय रेल का इस ट्रैक पर ट्रायल रन रहा सफल, 366 KM की दूरी मात्र इतने घंटे में कर ली पूरी

  • Zee Media Bureau
  • Jul 1, 2022, 03:49 PM IST

High Speed Train: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक अजमेर मंडल के पालनपुर-मदार रेलखंड पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया. इस ट्रायल ट्रेन में 24 डिब्बे थे. ट्रेन ने 366 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे 23 मिनट में पूरी कर ली. इस ट्रेन की औसत गति 107.65 किमी प्रति घंटा रही. वहीं अधिकतम स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई.