Indian Army Snow Cricket: बर्फ के मैदान में भारतीय सेना ने जड़े चौके और छक्के, कश्मीर की वादियों में आर्मी का स्नो क्रिकेट

  • Priyanshu Singh
  • Feb 10, 2024, 03:35 PM IST

Indian Army Snow Cricket: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना ने गग्गर हिल गांव में बर्फ के मैदान में क्रिकेट खेला है. सोशल मीडिया भारतीय सेना के इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडियन आर्मी बर्फ से लदे मैदान में स्टंप लगाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. इस अनोखे क्रिकेट को स्नो क्रिकेट भी कहा जाता है. देखें वीडियो.