पति ने किया ऐसा प्रैंक, पत्नी का रिएक्शन आपको इंस्पायर जरूर करेगा

  • Zee Media Bureau
  • Jul 8, 2022, 12:55 PM IST

एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा खतरनाक मज़ाक किया कि इंटरनेट पर वायरल हो गया. पति ने कमरे से पत्नी का एयर बेड हटाकर उसकी जगह बेड के ही आकार का एक बाथटब लगा दिया और फिर उसे पानी से लबालब भर दिया. फिर बाकायदा बड़ी सी चादर और कंबल से उसे इस तरह कवर कर दिया कि एक नज़र में किसी भी तरह की शैतानी का बिल्कुल शक न हो सके. वीडियो देख आप हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे.