बॉबकैट को भागता देख जमा हो गए सारे पुलिस वाले, देखिए मजेदार वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2022, 06:45 PM IST

रात को सड़क पर जा रहे मुसाफिर तब हैरत में पड़ गए जब वो लोग पुलिस वालों की गाडी को एक बॉबकैट (खनन उपकरण) का पीछा करते हुए देखते हैं. वीडियो में आप एक महिला पुलिस को APB (All-Points Bulletin) ब्रॉडकास्ट करते वक्त सुन सकते हैं. जिसमें पुलिसकर्मी बॉबकैट के भाग रहे रास्ते और उसकी तकनीकी जानकारियों की डिटेल देती दिख रही है. चौराहे पर खड़े लोग इस वाकये को देख दंग रह जाते हैं.