A.R Rahman Video Viral: A.R रहमान को बीच रास्ते में रोक विदेशी लड़की ने गाया 'मां तुझे सलाम', वीडियो बनाने लगे सिंगर

  • Neha Singh
  • Jan 13, 2024, 03:01 PM IST

Girl Sing Maa Tujhe Salaam Song: संगीतकार ए. आर रहमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीच रास्ते उनकी मुलाकात एक विदेशी फैन से हो जाती है. विदेशी लड़की बीच रास्ते ए आर रहमान के सामने गिटार बजाते हुए देशभक्ति गाना 'मां तुझे सलाम' गाना गाने लगती है. लड़की का गाना सुन सिंगर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं.