देखिए एक्स-रे कराते हाथी का ये शानदार वीडियो, आगे जो हुआ हैरान कर देगा

  • Zee Media Bureau
  • Dec 8, 2022, 02:10 PM IST

वीडियो में एक हाथी किसी मरीज की तरह कमरे में डॉक्टर से अपना एक्स-रे कराता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथी को एक्स-रे रूम में लेकर आता है. इसके बाद वह हाथी से जमीन पर लेटने को कहता है तो हाथी तुरंत ही उसकी बात मानकर जमीन पर लेट जाता है और वो शख्स उसके गले के नीचे एक छोटे से बोर्ड जैसी मशीन को रख देता है.

ट्रेंडिंग विडोज़