UP By Election 2024: Akhilesh Yadav बोले ‘PDA के नारे से BJP के पेट में दर्द हो रहा है'

  • Arpna Dubey
  • Nov 14, 2024, 04:15 PM IST

यूपी उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ सीट BJP और SP के लिए नाक का सवाल बन गई है। जहां अखिलेश यादव ने SP प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और नया नारा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि PDA के नारे से CM योगी और BJP के पेट में दर्द हो रहा है.