मालिक के पास किसी और पपी को लेटा देख दुखी हुआ डॉगी, खींचकर जमीन पर उतारा

  • Zee Media Bureau
  • Oct 5, 2022, 04:15 PM IST

वीडियो में एक डॉगी अपने मालिक के पास किसी और डॉगी को देख जल भुन गया. अपने अलावा मालिक का प्यार किसी और को मिलता देख उससे रहा नहीं गया. लिहाजा अगले ही पल उसने छोटे डॉगी को मालिक के पास कर खींचकर जमीन पर कर दिया और खुद जाकर साथ में बैठ गया.