30,000 किमी का सफर तय कर खाना पहुंचाने गई डिलिवरी गर्ल, दर्ज हो गया वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

  • Zee Media Bureau
  • Nov 20, 2022, 12:25 PM IST

वीडिओ में मानसा ने दिखाया कि कैसे उन्होंने हाथ में खाने का पैकेट थामकर 30,000 किलोमीटर का पूरा सफर तय किया. जिसकी शुरुआत सिंगापुर से हुई थी फिर जर्मनी और अर्जेंटीना होते हुए मानसा अंटार्कटिका पहुंची और वहां जाकर उस कस्टमर को खाना डिलिवर किया जिसने फूड ऑर्डर किया था.