Delhi Coaching Incident: छात्रों की मौत पर बोली Swati Maliwal 'ये हादसा नहीं, Murder है...'

  • Arpna Dubey
  • Jul 28, 2024, 12:15 PM IST

Delhi में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. Old Rajendera Nagar के RAU'S IAS Coaching Center के बेसमेंट में पानी भरने से 3 Students की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर छात्रों ने गुस्सा जाहिर करते हुए Protest शुरू कर दिया. वहीं रविवार सुबह AAP MP Swati Maliwal छात्रों के बीच पहुंचीं. इस हादसे पर Delhi Govt पर आरोप लगाते हुए Swati Maliwal ने ये तक कहा कि 'ये हादसा नहीं, हत्या है...'