मैं यह जानना चाहता हूं कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव' किस तरह संविधान विरोधी है?-Chirag Paswan
- Zee Media Bureau
- Dec 17, 2024, 07:32 PM IST
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैं यह जानना चाहता हूं कि यह(एक राष्ट्र एक चुनाव) किस तरह संविधान विरोधी है?...वे(विपक्ष) इतने समय से केवल रट्टा मार रहे हैं कि यह संघीय ढांचे के खिलाफ है लेकिन यह कैसे संघीय ढांचे के खिलाफ यह तो बताएं... अगर देश में एक साथ चुनाव हो रहे हैं तो कैसे संघीय ढ़ांचे पर प्रभाव हो रहे हैं?... क्या आंध्र प्रदेश में एक क्षेत्रीय दल की जीत नहीं हुई?... विपक्ष माहिर है झूठ बोलने में...छोटे दल भी इसका समर्थन कर रहे हैं... अफवाह फैलाना गलत है। आज की तारीख में जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है।"