Chetan Sharma resigns Video: चेतन शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता के पद से दिया इस्तीफा, Zee News के स्टिंग का बड़ा असर

  • Zee Media Bureau
  • Feb 17, 2023, 12:10 PM IST

Chetan Sharma resigns: Zee News के स्टिंग ऑपरेशन GameOver के दौरान भारतीय टीम के chief selector ने कई बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि टीम में जगह बनाने के लिये कुछ खिलाड़ी जो कि 80 प्रतिशत तक ही फिट होते हैं वो इंजेक्शन लेते हैं. स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने दावा किया कि ये इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में पकड़ में भी नहीं आते हैं.