देखिए कैसे गिरगिट बदल रहा है अपना रंग, पल-पल में अपना रंग बदलता नजर आया

  • Zee Media Bureau
  • Sep 12, 2022, 03:20 PM IST

वीडियो में गिरगिट पल-पल में अपना रंग बदलता नजर आता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टेबल पर कुछ केले रखे हुए हैं और एक शख्स उसी टेबल पर अपने पालतू गिरगिट को छोड़ देता है. गिरगिट उस समय हरे रंग का दिख रहा होता है, लेकिन जैसे ही वह केले के पास पहुंचता है तो थोड़ी ही देर में वह पीले रंग का हो जाता है.