पार्क की घास को बिना जलाये पॉलेन ग्रेन को खत्म करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2022, 12:05 PM IST

शीत काल के बाद ग्रीष्म ऋतु में पार्क के घास के साथ-साथ जंगली घास भी उग आती हैं. पॉलेन ग्रेन भी एक प्रकार की जंगली घास ही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो यह दिखाया जा रहा है कि कैसे बड़े सलीके से बिना पार्क के घास को जलाये पॉलेन ग्रेन्स को कैसे नष्ट किया जाता है.