Snake Viral Video: King Cobra को घेरकर लड़के ने Happy Birthday गाकर किया सांप का Birthday Celebrate

  • Priyanka Karnwal
  • Nov 13, 2023, 09:54 AM IST

Snake Birthday Viral Video: फन फैलाए जहरीले सांप को देखकर ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. हालांकि, कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें लोग सांपों को हाथ में लेकर करतब करते नजर आए हैं. ऐसे ही एक वीडियो को इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक सांप के चारों ओर खड़े होकर उसका बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं.