अतीक अहमद के आतंक से पीड़ित थे उसके रिश्तेदार खुद बयां की आपबीती

  • Zee Media Bureau
  • Apr 19, 2023, 08:25 PM IST

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की मौत के बाद उसके आतंक से पीड़ित उसके आतंक की कहानी बयान कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के प्रयागराज में जीशान नाम के शख्स ने अतीक के आतंक को याद किया है. दिलचस्प बात यह है कि जीशान अतीक का रिश्तेदार है.