Om Birla के स्पीकर बनने पर गुजारिश करते हुए क्या बोले Owaisi?

  • Zee Media Bureau
  • Jun 26, 2024, 04:39 PM IST

लोकसभा का स्पीकर दूसरी बार चुने जाने पर ओवैसी ने ओम बिरला को बधाई दी लेकिन साथ ही एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि जो सत्ता में हैं उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं हैं इलिए जनता की पसंद नहीं हैं लेकिन हम जो छोटी छोटी पार्टियां इस बार गठवंधन के रूप में आयी हैं वो जनता की पसंद हैं तो हमें इस बार आप बोलने का मौका देंगें। डिप्टीस्पीकर बनाकर आपका बोझ जरूर कम होगा।